Nykaa Share Price: ब्यूटी और फैशन कंपनी का 243% बढ़ा मुनाफा, शेयर खरीदने की मची होड़, एक्सपर्ट ने कहा, जाएगा ₹298 के पार…

Nykaa Share Price में सोमवार को 8% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जब कंपनी ने सितंबर तिमाही (Q2FY26) के बेहतरीन नतीजे पेश किए. कंपनी की पैरेंट फर्म FSN E-Commerce Ventures ने ब्यूटी और फैशन दोनों सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ दर्ज की, जिससे स्टॉक 52-वीक हाई के करीब पहुंच गया. रिकॉर्ड तोड़ रिजल्ट्स के बाद ज्यादातर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म्स ने इस स्टॉक पर भरोसा जताया है और टारगेट प्राइस में जबरदस्त बढ़ोतरी की है.

Nykaa Share Price Q2 Results

Nykaa के ब्यूटी और पर्सनल केयर (BPC) सेगमेंट ने सितंबर तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस सेगमेंट का GMV 28% और रेवेन्यू 25% तक बढ़ गया. CLSA की रिपोर्ट के अनुसार, ब्यूटी NSV में 27% की ग्रोथ रही, जबकि EBITDA मार्जिन में 38 बेसिस पॉइंट्स का सुधार हुआ. इसका मतलब है कि कंपनी का ब्यूटी बिजनेस लगातार मजबूत पकड़ बनाए हुए है, और उपभोक्ता मांग में कोई गिरावट नहीं आई है.

Read More : Quest Flow Controls Share Price: गिरावट के बाद खरीदारी का अच्छा मौका, अब कंपनी पर आई बड़ी खबर! ₹100 करोड़ के पार ऑर्डर बुक, स्टॉक भरेगा तेज उड़ान!

Nykaa Share Price Business Model

फैशन सेगमेंट, जो पिछले कुछ क्वार्टर्स में कमजोर नजर आ रहा था, अब दोबारा रफ्तार पकड़ चुका है. Q2FY26 में फैशन सेगमेंट का GMV 37% बढ़ा, जबकि पिछले क्वार्टर में यह 25% था. CLSA ने बताया कि फैशन NSV में 27% YoY की ग्रोथ रही और मार्जिन में 550 बेसिस पॉइंट्स का सुधार देखने को मिला. इसका सीधा असर कंपनी के समग्र मुनाफे पर पड़ा और Nykaa Share Price में तेजी दर्ज की गई.

Nykaa Share Price EBITDA

Morgan Stanley के अनुसार, कंपनी का EBITDA मार्जिन 9% (+40bps YoY) पर पहुंचा, जो बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी को दर्शाता है. कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ने के पीछे लागत नियंत्रण और बेहतर प्रोडक्ट मिक्स अहम कारण रहे.

Nykaa Share Price Brokerage Advice

Nykaa के Q2FY26 नतीजों के बाद ज्यादातर विदेशी ब्रोकरेज ने इस पर सकारात्मक रुख अपनाया है. CLSA ने Nykaa पर अपना ‘Accumulate’ रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस ₹260 से बढ़ाकर ₹298 कर दिया है, जो सबसे ऊंचा है. Morgan Stanley ने ‘Overweight’ रेटिंग बनाए रखी और टारगेट प्राइस ₹253 से बढ़ाकर ₹271 किया है. Jefferies ने ‘Buy’ रेटिंग के साथ ₹285 का टारगेट दिया है, जबकि Nomura ने ₹223 से बढ़ाकर ₹262 का टारगेट किया है. JP Morgan ने अंडरवेट रेटिंग के साथ टारगेट ₹217 तय किया है और Macquarie ने ₹150 का टारगेट देते हुए Underperform रेटिंग बरकरार रखी है.

Nykaa Share Price Performance

Nykaa Share Price में 4.15 लाख से ज्यादा निवेशकों का भरोसा है. कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 51.88%, FII की 12.54%, और DII की 24.99% है. पिछले तीन महीनों में यह शेयर 30%, छह महीनों में 36%, और एक साल में 42% तक बढ़ चुका है. वहीं, दो साल में यह स्टॉक निवेशकों को 75% तक का रिटर्न दे चुका है.

Nykaa Q3FY26 Share Price

कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा है कि ब्यूटी और फैशन दोनों सेगमेंट्स में यह ग्रोथ Q3FY26 में भी जारी रहेगी. Nykaaland इवेंट और फेस्टिव सीजन की मजबूत सेल्स से कंपनी को और फायदा मिलने की उम्मीद है.

Nykaa Share Price Investment Plan

Nykaa Share Price इस समय 52-वीक हाई के करीब है, लेकिन ब्रोकरेज हाउसों के अनुसार इसमें अभी भी अपसाइड की गुंजाइश है. CLSA का ₹298 का टारगेट दर्शाता है कि निवेशक इस स्टॉक को लॉन्ग टर्म नजरिए से रख सकते हैं. मजबूत ग्रोथ, सुधारते मार्जिन और बढ़ते मुनाफे के चलते यह स्टॉक 2025 तक एक मजबूत रिटर्न देने की क्षमता रखता है.

Conclusion

सितंबर तिमाही के रिकॉर्ड तोड़ नतीजों, बढ़ते ब्यूटी और फैशन सेगमेंट, और ब्रोकरेज हाउसों के पॉजिटिव रुख ने Nykaa Share Price को फिर से रफ्तार दी है. अगर यह ट्रेंड जारी रहता है, तो यह स्टॉक निवेशकों के लिए 2025 तक एक बेहतरीन Stock to Buy साबित हो सकता है.

Read More : Coal India Share Price: महारत्न पीएसयू स्टॉक पर एक्सपर्ट हुए सुपर बुलिश, जा सकता है 440 रुपए के पार, मिलेगा दमदार रिटर्न!

Leave a Comment